देश में लगातार चौथे दिन 20,000 से अधिक मामले, बीते दिन मिले 20,518 संक्रमित

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,528 नए मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हुई। 

Floral Separator

 इस दौरान इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,37,50,599 हो गई है। एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।

Floral Separator

इनमें से 5,25,709 मरीजों की मौत हुई है। 

Floral Separator

सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,43,449 हो गई है। 

Floral Separator

एक दिन पहले देश में 20,044 नए मामले सामने आए थे। 

Floral Separator

देश में चार दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 20,000 से अधिक रह रही है।

Floral Separator

इस Story को देखिए 

आज 39 साल की हुईं कैटरीना, कभी जन्मदिन पर भिड़ गए थे सलमान और शाहरुख

ऐसे और Stories के लिए